ब्लॉग पर प्रकाशित हर लेख कॉपीराइट अधिनियम के तहत आता है एवम् हर रचना का कॉपीराइट अधिकार उसके पास सुरक्षित है। बिना अनुमाति किसी भी रचना को प्रकाशित करने या कॉपी पेस्ट करने पर आपको कॉपीराइट अधिनियम की धारा के उलंघन का दोषी समझा जाएगा और आप पर कानूनी कार्यवाही करने के लिए हम पूर्ण तौर पर स्वतन्त्र है। जी.आर.दीक्षित
गुरुवार, 6 दिसंबर 2012
बचपन में सुना था... परियाँ वहुत खूबशूरत होती है.... वो दूर उस सफेद जगमगाते चाँद के उस पार रहती है..... वहुत मन करता था उनको देखने का.. उनसे मिलने का.. उनसे बात करने का.... पर मिला भी गर कभी तो सिर्फ स्वप्न में........ आज जब यौवन के साँचे में ढल चुका हुँ.... एक भारतीय नागरिक बन चुका हुँ... आज बचपन की तमन्ना पूरी हुई.... एक परी से मुलाकात हुई.... थी वो गुमसुम कुछ.. कुछ मायूस, आँखो में लिये आँसू....... दूर खडी हो तन्हा, निहार रही थी आंसमा को, पास गया में उसके, प्यार से उससे पुछाँ, "वेटा तुम यहाँ क्युँ खडी हो तन्हा अकेली" वो रोते हुए तुतलाकर बोली-"मेले मम्मी-डेडी मेले लिये भगवान से एक भाई लेने गये है,औल मुझे अकेले छोड गये है"ड मैंने उसे उठाकर गले से लगाया, उसके बारे मे सब जाना, सुनकर उसके बारे में दिल थर्राकर रह गया, हाए। न जाने कब इस देश में वेटी की कीमत समझी जायेगी, न जाने कब तक वेटियाँ यह दंश सहेगी, कब इन दुष्ट मनुष्यो को कन्या-धन की कीमत समझ में आयेगी, मैंने ले कानून की मदद, उसको घर लाया, आज मेरे दिन की शुरुआत.... और दिन का खात्मा.... अब उसी के संग होता है, संग ओफिस जाना, संग खाना खाना, अमोद-प्रमोद,वाल-विनोद, मेरा मन हर्षित करता है, उसका वात्सल्य मुझे अवसाद रहित करता है, आज गर कोई पुँछेगा मुझसे, क्या तूने परी को देखा है?, उस गुडिया से मिलबा कर उससे, फिर कहुँगा हाँ देखा है, गौरव दीक्षित(अपने निजी जीवन पर आधारित)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
अंतर्द्वंद
मेरी सोची हुई हर एक सम्भावना झूटी हो गई, उस पल मन में कई सारी बातें आई। पहली बात, जो मेरे मन में आई, मैंने उसे जाने दिया। शायद उसी वक्त मु...
-
मेरी डायरी का वो आखिरी पन्ना -4 • मेरी डायरी का वो आखिरी पन्ना-3 • मेरी डायरी का वो आखिरी पन्ना-2 • मेरी डायरी का वो आखिरी पन्ना-1 वो ...
-
प्रेम आकर्षण है , प्रेम समर्पण है , प्रेम का वास हृदय में होता है , हृदय आत्मा से जुड़कर परमात्मा में लीन हो जाती है। यह प्रेम जब मानवीय ह...
-
आंग्लभाषान्तर्गते एक: सुंदर: शब्द: अस्ति। माने अंग्रेजी भाषा में एक बहुत ही अच्छा word है जो आज के रोज चढ़ते और उतरते प्यार के खुमार के...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें