शनिवार, 21 नवंबर 2015

आज तुम कह दो जरा

कह सकी न जो बात हमसे
आज तुम कह दो जरा

क्या पता कल हो न हो
आज को आज सा जीलें जरा

सनसनाती ये हवाएं
मस्ती में बहती जा रही हैं

रोक लो कोई तो इनको
हाल पूंछना है जरा

है अगर आज भी जीवित कहीं
प्रेम हमारे बीच में

तुम बताओ मुझे
ढूंड लाऊं जरा

कह सकी न न जो बात हमसे
आज तुम कह दो जरा

क्या पता कल हो न हो
आज को आज सा जीलें जरा

जी. आर. दीक्षित
दाऊ जी


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ये दुःख साला... (राधे भैया to संदीप भैया)

  पुष्पा भैया पूछते हैं कि ये देश इतना दुख obsessed कबसे हो गया. तेरे नाम के 'राधे भैया' के फेलियर के बाद युवाओं का नया आदर्श सन्दीप...