ब्लॉग पर प्रकाशित हर लेख कॉपीराइट अधिनियम के तहत आता है एवम् हर रचना का कॉपीराइट अधिकार उसके पास सुरक्षित है। बिना अनुमाति किसी भी रचना को प्रकाशित करने या कॉपी पेस्ट करने पर आपको कॉपीराइट अधिनियम की धारा के उलंघन का दोषी समझा जाएगा और आप पर कानूनी कार्यवाही करने के लिए हम पूर्ण तौर पर स्वतन्त्र है। जी.आर.दीक्षित
गुरुवार, 19 जून 2014
लङकी जन्म से ही संस्कारों की छांव में पाली जाती है लङकी समाज के रिति रिवाजों के संग चलने को मजबूर की जाती है लङकी सदैव मर्यादा की जंजीरों से जकङी जाती है लङकी उच्च शिक्षा से अक्सर वंचित की जाती है लङकी कम उम्र में ही ब्याह दी जाती है लङकी मायके के संस्कार अपने संग लिए चलती है लङकी ससुराल में अपने पूर्व संस्कारो के बीज बोती है लङकी अगर शिक्षित हो तो अपने नए परिवार में शिक्षा का प्रकाश फैलाती है लङकी मुस्कुराते हुए हर जिम्मेदारी निभाती है कठोर पुरूष हृदय को वह मृदुल बनाती है लङकी हर कदम पर तराशी जाती है जागरूक वही लङकी अब अपने हक के लिए लङती है पुरूष प्रधान मानसिकता की छवि धूमिल वह करती है बढा कदम ऐसे ही वो अपनी चमक बिखेरती है गायत्री शर्मा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
अंतर्द्वंद
मेरी सोची हुई हर एक सम्भावना झूटी हो गई, उस पल मन में कई सारी बातें आई। पहली बात, जो मेरे मन में आई, मैंने उसे जाने दिया। शायद उसी वक्त मु...
-
एक गाँव की समस्या 14 हजार लोगो के बीच की रुकावट बनी हुई थी।सरकारी पैसा मेरे किसी काम का नही था मगर हम सिर्फ उतना काम करना चाहते थे जितना उत...
-
वहुत बार सुन चुका था कि ये आत्मायें रात के बारह बजे के बाद ही सक्रिय होती हैं।अभी तो वही समय ही हुआ था।मन में अब लालसा सी होने लगी थी की और...
-
मेरी डायरी का वो आखिरी पन्ना -4 • मेरी डायरी का वो आखिरी पन्ना-3 • मेरी डायरी का वो आखिरी पन्ना-2 • मेरी डायरी का वो आखिरी पन्ना-1 वो ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें