रविवार, 28 सितंबर 2014

अमर शहीद भगत सिंह

नमन

" शहीद भगत सिंह "

= दहाड़े जो कांप उठे सिंहो की टोली ,
एक गर्जना में थर्राकर ,बसुधा डोली ,

था वो सिंह ,जिसने राष्ट्र की ताकत दिखलाई ,
फांसी चड़कर जिसने अमरता पाई,

वो नाम भगत सिंह है जिससे
सारी फिरंगी फ़ौज थी थर्राई

हुए न्यौछावर राष्ट्र के लिए
सबके दिलों में जगह बनाई
||

दाऊ जी 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अंतर्द्वंद

मेरी सोची हुई हर एक सम्भावना झूटी हो गई, उस पल मन में कई सारी बातें आई। पहली बात, जो मेरे मन में आई, मैंने उसे जाने दिया। शायद उसी वक्त मु...