सोमवार, 9 नवंबर 2015

अहसास जरुरी हैं।

जिन्दा हैं अगर हम
तो साँस जरुरी है
तुम न हो पास
तो अहसास जरुरी हैं।

जब रात लंबी
वीरान से लगे
मेरी हमनाम की 
मुझे याद जरुरी है

काटने हैं जिंदगी के रस्ते
फासले लंबे लगें
मंजिल के सफर में
तेरा साथ जरुरी है 

बेशक महफ़िलों की रोक हूँ
मगर जिया तन्हा लगे
हाथों में किसी अपने 
का हाथ जरुरी है

लिख रहा हूँ ग़ज़ल
इश्क आशिकी पे
मुकम्मल करने में
प्यार जरुरी है।।

जिन्दा हैं अगर हम
तो साँस जरुरी है
तुम न हो पास
तो अहसास जरुरी हैं।

जी.आर.दीक्षित

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अंतर्द्वंद

मेरी सोची हुई हर एक सम्भावना झूटी हो गई, उस पल मन में कई सारी बातें आई। पहली बात, जो मेरे मन में आई, मैंने उसे जाने दिया। शायद उसी वक्त मु...