आज ईद और बारिश के हंसी मौके पर पेश हे खिदमत में आपकी ये गजल
तू जो नक़ाब उठाये तो हमारी ईद हो जाए
तू जो छुपके शरमाये तो हमारी ईद हो जाए
सेवइयां कहाँ मीठी हे शककरे शहद की तरह
तू जो मुस्कुराये तो सेवइयां शहद हो जाएँ
शब् ओ सहर ये झुकी पलकें ख्वाब देखती हैं
कदम रख मेरे रास्तों पे निगाहें राह तकती हैं
मेरे रास्तों की उड़ती धूल कीचड़ से सन जाए
तू जो नक़ाब उठाये तो हमारी ईद हो जाए
तेरी मंजिल हे कहाँ ये तुझको मालुम नहीं
नजर आती हे काली घटा नीला आसमाँ नही
बरस जाए मुहब्बत दिले ज़मी हरी हो जाए
तू जो नक़ाब उठाये तो हमारी ईद हो जाए
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें