इन्सान को ये वक्त ना ले जाये वहां पर
उलफत की घटायें न हो लहराती जहां पर
शबे माहताब मे कह जाती है आहट उसकी
पास ही है हम तलाशो धडकनों के मकां पर
जानते है के ये उम्मीद बहोत दुख देगी
और एतबार भी रहता है बेवफा के बयां पर
खाहिश है मेरी चांद की पलकों को चूम लुं
हैरान हुं पर दिलकी इस ख्वाहिश ए अयां पर
वो चलाये तो अता हो दिवाने को जिंदगी
रख्खा है उसने तीर जो नजरों की कमां पर
उलफत की घटायें न हो लहराती जहां पर
शबे माहताब मे कह जाती है आहट उसकी
पास ही है हम तलाशो धडकनों के मकां पर
जानते है के ये उम्मीद बहोत दुख देगी
और एतबार भी रहता है बेवफा के बयां पर
खाहिश है मेरी चांद की पलकों को चूम लुं
हैरान हुं पर दिलकी इस ख्वाहिश ए अयां पर
वो चलाये तो अता हो दिवाने को जिंदगी
रख्खा है उसने तीर जो नजरों की कमां पर