ये माना तेरे दिवाने को मैकश कह नही सकते
मगर बेहोशी बिनभी खा गया गश कह नही सकते
कशमकश से ज़माने की इबादत पार कर देगी
मगर तेरी मुहब्बत को कशमकश कह नही सकते
बहारें है नज़ारें है के जन्नत होती है जन्नत
मगर जन्नतको तुझसे ज्यादा दिलकश कह नही सकते
बुरी बातें सही मेरी बुरी आदत सही मेरी
मगर इक दिलके रोगीको बादाकश कह नही सकते
हज़ारों कारवां लूटे तेरे जिस हुस्ने कातिल ने
रहनुमा उसको कह देंगे खुदा बस कह नही सकते
रोज मिलते रहो धीरे धीरे खुशी मे ज़हर पी लेंगे
जहरो सम को दवाई भी तो बरबस कह नही सकते
अदा हसीं लहजा हसीं तकना हसीं चलना हसीं
तीर कितने लिये है तेरे तरकश कह नही सकते
कभी लफ्ज़े मुहब्बत अपना अपने काम ना आया
मगर अब मौसमे उलफतको सरकश कह नही सकते
मगर बेहोशी बिनभी खा गया गश कह नही सकते
कशमकश से ज़माने की इबादत पार कर देगी
मगर तेरी मुहब्बत को कशमकश कह नही सकते
बहारें है नज़ारें है के जन्नत होती है जन्नत
मगर जन्नतको तुझसे ज्यादा दिलकश कह नही सकते
बुरी बातें सही मेरी बुरी आदत सही मेरी
मगर इक दिलके रोगीको बादाकश कह नही सकते
हज़ारों कारवां लूटे तेरे जिस हुस्ने कातिल ने
रहनुमा उसको कह देंगे खुदा बस कह नही सकते
रोज मिलते रहो धीरे धीरे खुशी मे ज़हर पी लेंगे
जहरो सम को दवाई भी तो बरबस कह नही सकते
अदा हसीं लहजा हसीं तकना हसीं चलना हसीं
तीर कितने लिये है तेरे तरकश कह नही सकते
कभी लफ्ज़े मुहब्बत अपना अपने काम ना आया
मगर अब मौसमे उलफतको सरकश कह नही सकते