रविवार, 19 अक्तूबर 2014

आया जहां के सामने कितना बेबाक था.


आया जहां के सामने कितना बेबाक था.
इतना लिखा था साफ़ ये मेरा औराक था.

यूं बेसबब घिसता न जबीं तेरे दर पे मैं,
सच कहूँ तो वो मेरा मजा-ए-तबाफ था.

निकला तेरे कूंचे से जो मायूस-ओ-परेशां,
समझेगा कौन उसको लज्जते-बफात था.

नज़रों में फकत दीद का पुरनूर तसब्बुर,
ये आइना-ए-दिल इस कदर शफ्फ़ाफ़ था.

फूला न समाया तेरा मायूस सा आशिक,
मिलने से पेश्तर तेरे जो जर्रा-ए-ख़ाक़ था.

कुछ बेखुदी में तय किया सफर-ए-हयात,
हैरान सा पंहुचा जहाँ वो अर्शे-ए-पाक़ था.

दुनिया अलग थी वो, थे नज़ारे सभी जुदा,
देखा न था मंजर कभी जो इतना पाक था.

क्यों हो गया मशहूर इतना बेबजह 'अली'?
आना तेरी महफ़िल में महज़ इत्तिफ़ाक़ था.


ए. एस. खान

औराक = किताब का पन्ना, जबीं = माँथा, मजा-ए-तवाफ़ = परिक्रमा का आनंद, लज्जते-बफात = मृत्यु का स्वाद, दीद = दर्शन, पुरनूर = चमकदार, तसब्बुर = कल्पना/स्वप्न, शफ्फ़ाफ़ = स्वच्छ, जर्रा-ए-ख़ाक़ = धुल का कण/तुच्छ, सफर-ए-हयात = जीवन का सफर, अर्शे-ए-पाक़ = पवित्र स्थान/आसमान, महज़ = केवल, इत्तिफ़ाक़ = संयोग।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अंतर्द्वंद

मेरी सोची हुई हर एक सम्भावना झूटी हो गई, उस पल मन में कई सारी बातें आई। पहली बात, जो मेरे मन में आई, मैंने उसे जाने दिया। शायद उसी वक्त मु...