लिख के तुम्हे ख़त
हम गुनाह कर बैठे हैं
अपने दिल के हाल को
उसमें जो लिख बैठे हैं
हम गुनाह कर बैठे हैं
अपने दिल के हाल को
उसमें जो लिख बैठे हैं
वहुत कोशिश करली
खुद को रोक सकने की
मगर हम रोक न सके
और हाल-ए-दिल कह बैठे हैं
मुहोब्बत के रास्तों से गुजरकर
तय कर लिया फांसला हमने
मगर मंजिलों पर आकर
अपने मकसद भुला बैठे हैं
अपनी जिन्दगी के सबसे हसीं
पलों को हमने जी तो लिया
लेकिन भूल से एक भूल
हम खुद से कर बैठे हैं
लिख के तुम्हे ख़त
हम गुनाह कर बैठे हैं
अपने दिल के हाल को
उसमें जो लिख बैठे हैं
दाऊ जी
खुद को रोक सकने की
मगर हम रोक न सके
और हाल-ए-दिल कह बैठे हैं
मुहोब्बत के रास्तों से गुजरकर
तय कर लिया फांसला हमने
मगर मंजिलों पर आकर
अपने मकसद भुला बैठे हैं
अपनी जिन्दगी के सबसे हसीं
पलों को हमने जी तो लिया
लेकिन भूल से एक भूल
हम खुद से कर बैठे हैं
लिख के तुम्हे ख़त
हम गुनाह कर बैठे हैं
अपने दिल के हाल को
उसमें जो लिख बैठे हैं
दाऊ जी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें