गुरुवार, 26 फ़रवरी 2015

क्यों टूटे बिखरे सपनो संग

सपने हजार बनकर
आँखों में उतर जाते हैं
सच करने की ख्वाहिश में
खुद को ही भूला देते हैं
मेहनत के दम तकदीर बने
नियति के वश क्या रखा है 
कर्मों की शम्मा जब जलती है
जीवन को रौशन करती है
दौङ है ये जिंदगानी अगर
रूक जाने का ङर क्यो रहता है
क्यों टूटे बिखरे सपनो संग
कोई शख्स जहां से चल बसता है

गायत्री शर्मा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ये दुःख साला... (राधे भैया to संदीप भैया)

  पुष्पा भैया पूछते हैं कि ये देश इतना दुख obsessed कबसे हो गया. तेरे नाम के 'राधे भैया' के फेलियर के बाद युवाओं का नया आदर्श सन्दीप...