सोमवार, 3 दिसंबर 2018

अधूरा सा मैं


अधूरा सा मैं, कोई बात तो कर लो,
ना बेवफा तुम , ना बेवफा मैं,
लड़कर मुझसे मुलाक़ात तो करलो।

मेरे शब्द बर्बाद करते है मुझको,
मुझे बेवफा समझकर ही सही,
इस गुनगागार से प्यार तो कर लो।

अधूरा सा मैं, कोई बात तो कर लो,
ये दिल जितना भी धड़कता है तुम्हारा,
तेरे अश्को का कसूरवार है दिल हमारा।

मेरी बातों को बस बातों में धर लो,
मुझे नादान समझकर नादानी कर लो,
मुझे तुम अपनी बाँहों में भर लो।

अधूरा सा मैं, कोई बात तो कर लो,
हो नहीं सकता कोई जवाब तुम्हारा तनहा
मेरी तन्हाई से एक इत्तेफ़ाक़ तो कर लो।

अधुरा सा मैं , कोई बात तो कारलो

ये दुःख साला... (राधे भैया to संदीप भैया)

  पुष्पा भैया पूछते हैं कि ये देश इतना दुख obsessed कबसे हो गया. तेरे नाम के 'राधे भैया' के फेलियर के बाद युवाओं का नया आदर्श सन्दीप...