वो खुशबू सा है ना के गुलाबों की तरहा है
वो रात नही रात के ख्वाबों की तरहा है
है उसकी अदायें सवालों की तरहा पर
वो सारे सवालों के जवाबों की तरहा है
आंखों के सामने हो तो है लुत्फ की तरहा
होंठोंसे जो लग जाये शराबों की तरहा है
जहां दुनिया फसाना है फकत रंज ओ गम का
वो खिलती बहारों के शबाबों की तरहा है
हर रंग कयामत का सिमट आया है उसमे
हर रंग प्यार की सौ किताबों की तरहा है
अल्फाज मे एहसास को ढाले तो किसतरहा
वो मस्त खुशमिज़ाज रुआबों की तरहा है
वो रात नही रात के ख्वाबों की तरहा है
है उसकी अदायें सवालों की तरहा पर
वो सारे सवालों के जवाबों की तरहा है
आंखों के सामने हो तो है लुत्फ की तरहा
होंठोंसे जो लग जाये शराबों की तरहा है
जहां दुनिया फसाना है फकत रंज ओ गम का
वो खिलती बहारों के शबाबों की तरहा है
हर रंग कयामत का सिमट आया है उसमे
हर रंग प्यार की सौ किताबों की तरहा है
अल्फाज मे एहसास को ढाले तो किसतरहा
वो मस्त खुशमिज़ाज रुआबों की तरहा है