14 ऐसे काम जो हम गर्लफ्रेंड के आने के बाद करने लगते हैं
दोस्तों के बाद अगर कोई आपके सबसे करीब होता है, तो वो है आपकी गर्लफ्रेंड. जिससे आप अपनी हर खुशी और दुख शेयर करते हैं. वो आपकी प्रेमिका ही होती है जिसके साथ आप बिना रुके घंटो फ़ोन पर बातियाते हैं.
1. फ़ोन में बैलेंस डलवाना
शायद ही आप अपने फ़ोन में बैलेंस रखते हो, लेकिन जब आपके जीवन में प्रियतमा का आगमन होता है, तो आप सबसे पहले इसी आदत को बदलते हैं. उस समय आपके फ़ोन में बैलेंस की किल्लत नहीं रहती.
2. कपड़े पहनने का सलीका
मम्मी-पापा के बाद अगर कोई आपके पहनावे को लेकर टोकता है, तो वो आपकी प्रेमिका होती है. जिसका सुझाव आप खुशी-खुशी मान लेते हैं. भले ही आपके मम्मी-पापा वो बात आपको सालों से समझा रहे है
3. हॉल में मूवी देखना
आप मूवी देखने का प्लॉन दोस्तों के साथ कभी-कभार ही बनाते हैं, लेकिन जब आपके जीवन में प्रियतमा का आगमन होता हैं, तो जनाब आपका मूवी देखना तय है. भले ही आपको उसके लिए किसी से उधार ही क्यों ना मांगना पड़े.
4. ऑटो रिक्शा में सफ़र करना
बस को खुशी-खुशी झेलने वाला बंदा भी गर्लफ्रेंड शुदा होने के बाद ऑटो में सफ़र करने लगता है. क्योंकि आपकी माशूका को ऑटो में सफ़र करना ज्यादा अच्छा लगता है.
5. शॉपिंग करना
ये एक ऐसा काम है जिससे आप हमेशा घबराते हैं, कई बार इससे बचने के लिए आपकी तबीयत भी खराब हो जाती है. लेकिन आपकी प्रियतमा को शॉपिंग करना इतना पसंद होता है कि आपको उसके सामने घुटने टेकने ही पड़ते हैं.
6. देर रात तक जागना
गर्लफ्रेंड से देर रात तक बातें करना आपकी आदत बन जाती है. आंखों पर भले ही नींद का साया मंडरा रहा हो, लेकिन आपकी गर्लफ्रेंड जबतक फ़ोन नहीं काटती आपको उल्लू की तरह जागना पड़ता है.
7. डेट्स याद रखना
भले ही आपको अपने दोस्तों के जन्मदिन याद नहीं रहते, लेकिन गर्लफ्रेंड शुदा होने के बाद आपकी यादाश्त शायद बढ़ जाती है, तभी तो आपको ना सिर्फ़ अपनी गर्लफ्रेंड का जन्मदिन याद रहता है बल्कि उससे मुलाक़ात का हर दिन, हर तारीख बखूबी से याद रहती है.
8. रोमांच कम, रोमांस ज्यादा
प्यार होने के बाद आपकी तूफ़ानी जिंदगी को लेला मजनू में तब्दील होते ज्यादा देर नही लगती. क्योंकि प्यार होने के बाद आपको रोमेंटिक फ़िल्में, गाने ज्यादा पसंद आते हैं.
9. दोस्तों से बढ़ती दूरियां
आपके जिगरी दोस्त जिनके साथ आप पूरा दिन मौज मस्ती में बिताया करते थे, वे आपके लिए तब पराए हो जाते हैं, जब आप अपना पूरा समय अपनी प्रियतमा के साथ बिताने लगते हैं.
10. बचत करना
आप अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए इतने उत्साहित रहते हैं कि आप अपनी डेट के लिए काफ़ी पहले से पैसा जमा करना शुरू कर देते है. ये हाल उन दिलदारों तक का हो जाता है, जो पैसा पानी की तरह बहाते हैं.
11. ज्ञान बांटना
ये काम वो दिलजला करता है, जिसकी प्रेमिका उसे छोड़कर जा चुकी होती है. यही लोगों में ये ज्ञान बटता फिरता है “कि भाई प्यार के चक्कर में मत फंसना, ये बहुत बेकार चीज़ होती है.”
12. ज़िम्मेदारी का अहसास
प्रेम में डूबने के बाद आप में यही सबसे बड़ा परिवर्तन होता है. जिसके बाद आप अपना हर कदम समझदारी के साथ उठाते हैं.
13. लड़कियों की इज्ज़त करना
वो आपकी प्रेमिका ही होती है, जो आपके पुरुषवादी नज़रिये को बदलकर महिलाओं की इज्ज़त करना सिखाती है.
14. रूठे को मनाना
जब भी आपकी गर्लफ्रेंड आपसे रूठ जाती है तो आप उसे किसी न किसी तरह से मना ही लेते हैं. इस काम में आप बहुत जल्दी माहीर हो जाते हैं. क्योंकि आपको अपनी प्रेमिका को मनाने का आसान तरीका मिल जाता है.
दोस्तों के बाद अगर कोई आपके सबसे करीब होता है, तो वो है आपकी गर्लफ्रेंड. जिससे आप अपनी हर खुशी और दुख शेयर करते हैं. वो आपकी प्रेमिका ही होती है जिसके साथ आप बिना रुके घंटो फ़ोन पर बातियाते हैं.
1. फ़ोन में बैलेंस डलवाना
शायद ही आप अपने फ़ोन में बैलेंस रखते हो, लेकिन जब आपके जीवन में प्रियतमा का आगमन होता है, तो आप सबसे पहले इसी आदत को बदलते हैं. उस समय आपके फ़ोन में बैलेंस की किल्लत नहीं रहती.
2. कपड़े पहनने का सलीका
मम्मी-पापा के बाद अगर कोई आपके पहनावे को लेकर टोकता है, तो वो आपकी प्रेमिका होती है. जिसका सुझाव आप खुशी-खुशी मान लेते हैं. भले ही आपके मम्मी-पापा वो बात आपको सालों से समझा रहे है
3. हॉल में मूवी देखना
आप मूवी देखने का प्लॉन दोस्तों के साथ कभी-कभार ही बनाते हैं, लेकिन जब आपके जीवन में प्रियतमा का आगमन होता हैं, तो जनाब आपका मूवी देखना तय है. भले ही आपको उसके लिए किसी से उधार ही क्यों ना मांगना पड़े.
4. ऑटो रिक्शा में सफ़र करना
बस को खुशी-खुशी झेलने वाला बंदा भी गर्लफ्रेंड शुदा होने के बाद ऑटो में सफ़र करने लगता है. क्योंकि आपकी माशूका को ऑटो में सफ़र करना ज्यादा अच्छा लगता है.
5. शॉपिंग करना
ये एक ऐसा काम है जिससे आप हमेशा घबराते हैं, कई बार इससे बचने के लिए आपकी तबीयत भी खराब हो जाती है. लेकिन आपकी प्रियतमा को शॉपिंग करना इतना पसंद होता है कि आपको उसके सामने घुटने टेकने ही पड़ते हैं.
6. देर रात तक जागना
गर्लफ्रेंड से देर रात तक बातें करना आपकी आदत बन जाती है. आंखों पर भले ही नींद का साया मंडरा रहा हो, लेकिन आपकी गर्लफ्रेंड जबतक फ़ोन नहीं काटती आपको उल्लू की तरह जागना पड़ता है.
7. डेट्स याद रखना
भले ही आपको अपने दोस्तों के जन्मदिन याद नहीं रहते, लेकिन गर्लफ्रेंड शुदा होने के बाद आपकी यादाश्त शायद बढ़ जाती है, तभी तो आपको ना सिर्फ़ अपनी गर्लफ्रेंड का जन्मदिन याद रहता है बल्कि उससे मुलाक़ात का हर दिन, हर तारीख बखूबी से याद रहती है.
8. रोमांच कम, रोमांस ज्यादा
प्यार होने के बाद आपकी तूफ़ानी जिंदगी को लेला मजनू में तब्दील होते ज्यादा देर नही लगती. क्योंकि प्यार होने के बाद आपको रोमेंटिक फ़िल्में, गाने ज्यादा पसंद आते हैं.
9. दोस्तों से बढ़ती दूरियां
आपके जिगरी दोस्त जिनके साथ आप पूरा दिन मौज मस्ती में बिताया करते थे, वे आपके लिए तब पराए हो जाते हैं, जब आप अपना पूरा समय अपनी प्रियतमा के साथ बिताने लगते हैं.
10. बचत करना
आप अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए इतने उत्साहित रहते हैं कि आप अपनी डेट के लिए काफ़ी पहले से पैसा जमा करना शुरू कर देते है. ये हाल उन दिलदारों तक का हो जाता है, जो पैसा पानी की तरह बहाते हैं.
11. ज्ञान बांटना
ये काम वो दिलजला करता है, जिसकी प्रेमिका उसे छोड़कर जा चुकी होती है. यही लोगों में ये ज्ञान बटता फिरता है “कि भाई प्यार के चक्कर में मत फंसना, ये बहुत बेकार चीज़ होती है.”
12. ज़िम्मेदारी का अहसास
प्रेम में डूबने के बाद आप में यही सबसे बड़ा परिवर्तन होता है. जिसके बाद आप अपना हर कदम समझदारी के साथ उठाते हैं.
13. लड़कियों की इज्ज़त करना
वो आपकी प्रेमिका ही होती है, जो आपके पुरुषवादी नज़रिये को बदलकर महिलाओं की इज्ज़त करना सिखाती है.
14. रूठे को मनाना
जब भी आपकी गर्लफ्रेंड आपसे रूठ जाती है तो आप उसे किसी न किसी तरह से मना ही लेते हैं. इस काम में आप बहुत जल्दी माहीर हो जाते हैं. क्योंकि आपको अपनी प्रेमिका को मनाने का आसान तरीका मिल जाता है.