कौन अपनी सोच में अब
प्यार का दरिया बहाये
कौन अपनी हर उदासी
मुस्कुराकर फिर घटाये
प्यार का दरिया बहाये
कौन अपनी हर उदासी
मुस्कुराकर फिर घटाये
कौन अन्तर भावना से
आरती आकर सजाये
कौन मन्दिर की परिधि में
नेह का दीपक जलाये
आरती आकर सजाये
कौन मन्दिर की परिधि में
नेह का दीपक जलाये
प्रार्थना में ड़ूबकर जो
ये सबेरे फिर जगाये
ये सबेरे फिर जगाये
ये हवायें तन बदन से
क्यों लिपटती जा रही हैं
क्यों अचेतन धमनियों में
प्राण भरती जा रही हैं
क्यों लिपटती जा रही हैं
क्यों अचेतन धमनियों में
प्राण भरती जा रही हैं
कौन से वे पुन्य हैं जो
कम्पनों से थरथराये
कम्पनों से थरथराये
हम निबिड़ में गुनगुनाकर
मुक्त अनुभव कर रहे हैं
क्यों अजानी राह पर हम
मौन चिंतन कर रहे हैं
मुक्त अनुभव कर रहे हैं
क्यों अजानी राह पर हम
मौन चिंतन कर रहे हैं
ये हजारों फूल किसने
क्यों यहां पर हैं खिलाये
क्यों यहां पर हैं खिलाये
हम जगत की उलझनों को
बस वहीं पर छोड़ आये
बस वहीं पर छोड़ आये
यह गुजरता वक्त हमसे
प्रश्न कितने कर रहा था
मंत्र हम जो जप रहे थे
तंज उनपर कस रहा था
प्रश्न कितने कर रहा था
मंत्र हम जो जप रहे थे
तंज उनपर कस रहा था