गुरुवार, 15 अप्रैल 2021

जिंन्दगी भर तेरा हम इंतजार ले के चले

नाउम्मीदी में उम्मीदों का सार ले के चले
जिंन्दगी भर तेरा हम इंतजार ले के चले

जीतके दिल को नही मिलता सुकूं जाने क्यूँ
हर सिकन्दर क्यूँ यहाँ अपनी हार ले के चले

धीरे धीरे तेरी गलियों को भूल जायेंगे
जिसपे जज्बात का हम एतबार ले के चले

कश्तियाँ कैसे उम्मीदों पे खरी उतरेगी
नाखुदा लादके उनमें जो धार ले के चले

जिसकी चाहत पे गुमां करके जिया है ' जी. '
वो तो दुनियाँ की तवज्जोह का भार ले के चले
-----------------------------------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अंतर्द्वंद

मेरी सोची हुई हर एक सम्भावना झूटी हो गई, उस पल मन में कई सारी बातें आई। पहली बात, जो मेरे मन में आई, मैंने उसे जाने दिया। शायद उसी वक्त मु...